Thursday, 14 February 2019

भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने पंजाब के सीएम व डीजीपी से पूछे सवाल


चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा है कि हम नए पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को बधाई देते हैं, जो भारत में सबसेप्रतिष्ठित पुलिस बल के महानिदेशक नियुक्त किए जाने से पहले पंजाब पुलिस में महानिदेशक इंटेलिजेंस थे।

ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब के हमारे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने यहां अपना जीवन दांव पर लगाया है, अपने परिवारों काबलिदान किया है और अपने साथियों के लिए अनुकरणीय रिकॉर्ड बनाए हैं।

उन्होंने कहा, कल से पंजाबी को प्यार करने वाले हर फोन पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने पंजाब पुलिस में हमारे विश्वास को हिला कर रख दिया है।इस तस्वीर को एक उदाहरण के रूप में लिया जा सकता है। मैं सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, जनता के एक प्रतिनिधि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री और महानिदेशक दोनों से 12 प्रश्न पूछता हूं।

ग्रेवाल ने कहा कि दोनों लोगों के प्रति मेरे मन में कोई व्यक्तिगत दुर्भावना नहीं है। लेकिन भारत के एक नागरिक के रूप में मुझे लगता है कि संविधान ने मुझे यह अधिकार दिया है कि मैं अपनी सरकार से सवाल पूछूं अपने देशवासियों की ओर से सच जानने की कोशिश करूं।

1. डीजी कृपया स्पष्ट करें कि फोटो असली है या नकली।
2. अगर यह फोटो असली है, तो ये अपनी पत्नी के साथ एक पाक नागरिक से आशीर्वाद लेने के लिए क्यों गये।
3. लाहौर पाकिस्तान की अरूसा आलम से माननीय मुख्यमंत्री का क्या संबंध है। यदि सीएम व्यस्त होने के कारण जवाब न सकें, तो कृपया राज्य के डीजीऔर पूर्व डीजी इंटेलिजेंस के रूप में श्री दिनकर गुप्ता लोगों को जवाब दें।
4. क्या यह सच है कि अरूसा आलम को "छोटी रानी साहिबा" के नाम से जाना जाता है और राज्य के सभी अधिकारी उनको रिपोर्ट करते हैं। शायद डीजी इस बारे में सही बता सकें।
5. क्या अरूसा आलम के पास भारत में रहने के लए जरूरी वैध वीजा है। यदि है तो वीज़ा का विवरण सार्वजनिक करें। यदि सीएम ऐसा न कर सकें तो डीजी उजागर करें।
6. सीएम ने भारतीय सैनिकों की हत्या के लिए पाकिस्तानी जनरल बाजवा को दोषी ठहराया था। अगर यह सही है तो पाकिस्तान की एक नागरिक सीएम हाउसमें क्यों रह रही है? और क्या वह स्वयं या डीजी उसके सामने राज्य के मामलों पर चर्चा करते हैं।
7. क्या अरूसा आलम सिख धर्म अपनाने को तैयार हैं, जैसा कि मुगल शासकों के समय हमारी महिलाओं को करना पड़ता था।
8. उसका बेटा लंदन में क्या कर रहा है और क्या उसको राज्य की ओर से कोई मदद दी जा रही है।
9. उसकी पंजाबी किसानों की दुर्दशा पर क्या सोच है?
10. जब वह माननीय मुख्यमंत्री के साथ यात्रा करती है, तो पंजाब की टूटी सड़कों पर उसकी क्या प्रतिक्रिया होती है।
11. हमारे माननीय प्रधानमंत्री के बारे में उसके क्या विचार हैं।
12. कश्मीरी अलगाववादियों के बारे में उसकी क्या सोच है?

ग्रेवाल ने कहा कि वे एक बार फिर से जोर देते हैं कि किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का उनका कोई हक नहीं है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के कारण मेरी सुरक्षा और मेरे देशवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, तो वे ऐसे सवाल बार बार पूछेंगे।

Sunday, 10 February 2019

National session of BJP Kisan Morcha on Feb 23, 24 in Gorakhpur- Grewal

Ludhiana 09 February 2019:
National session of the BJP Kisan Morcha will be held on 23 and 24 of next month in Gorakhpur in Uttar Pradesh. Briefing media in New Delhi this afternoon, BJP Kisan Morcha National Secretary and Prabhari Jammu and Kashmir Sukhminderpal Singh Grewal said the NDA government has decided to link MGNREGA to Agriculture. 
Grewal said this will reduce the cost of agriculture and also provide employment. He said after independence, the Prime Minister Narendra Modi Government is the first Government to approve 52 per cent of the country's budget for plans relating to the development of villages, agriculture and farmers.

Monday, 4 February 2019

पंजाब में रैफरेंडम 2020 के लग रहे होर्डिंग्स का जिम्मेवार कैप्टन अमरिंदर - ग्रेवाल

मोहाली, 03 फरवरी 2019: पंजाब में झूठ की बैसाखियों पर चल रही कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद आ सकता है क्योंकि पंजाब में रैफरेंडम 2020 के लग रहे होर्डिग्स इस बात को साबित कर रहे हैं कि पंजाब का माहौल खराब करने का जिम्मेदार कोई और नहीं सिर्फ कैप्टन है। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक तरफ सजायाफ्ता लोग स्टेजों पर खड़े होकर अपनी तकरीरों से पंजाब सरकार को चैलेंज कर रहे हैं, जवानों और नौजवानों को भयभीत करने लगे हुए हैं I दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी जिम्मेवारी निभाने की बजाय एशपरस्ती मे डूबे हुए हैं। कई साल पहले पंजाब में आतंकवाद के दौरान जिन जवानों व नौजवानों की जान गई उसका संताप पंजाब की माताओं ने भोगा है। कांग्रेस सरकार की शुरू से ही हिंदु -सिख भाईचारे को लड़ाने की साजिश पंजाब में शांति भंग करती आई है और आज उसी साजिश के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब को बर्बाद करने की कगार पर आ पहुंचा है। यह विचार भाजपा किसान मोर्चा के आल इंडिया सचिव व जम्मू कश्मीर के इंचार्ज सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने मोहाली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।
ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन गांधी परिवार की तर्ज पर पंजाब में भी अंग्रेजों वाली नीति ‘फूट डालो और राज करो’ अपनाए हुए है। पंजाब के समूह मुलाजिमों को जब सरकार राज्य के खजाने में से समय पर वेतन नहीं दे सकती तो उसके हाथों में कभी भी पंजाब सुरक्षित नहीं रह सकता। 70 सालों से देश कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते हर क्षेत्र में पिछड़ चुका है इसलिए पंजाब तरक्की से वंचित है। सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब की जनता से विश्वासघात करके उन्हें खून के आंसू रूला रही है और हिंदू-सिख भाईचारे को लड़ा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदू और सिख भाइयों की तरह खुशी का जीवन बतीत कर रहे हैं, हम शपथ खाते हैं पंजाब की ख़ुशी बर्बाद नहीं होने देंगे I उन्होंने कहा पंजाब के लोग पूरी तरह से तैयार है वह आतंकवाद जैसा काला दौर पंजाब में फटकनें नहीं देंगेI कैप्टन सरकार नशे पर नकेल डालने में बुरी तरह नाकाम सिद्घ हो रही है। पंजाब में जो रैफरेंडम 2020 के होर्डिंग्स लग रहे हैं उससे साफ हो चुका है कि कैप्टन औच्छी राजनीति करके सत्ता की रोटियां सेक रहा है जबकि दूसरी तरफ पंजाब बेरोजगारी व नशे की दलदल में धंसता जा रहा है I ग्रेवाल ने कहा कि अगर पंजाब के हालात ऐसे ही रहे जिस पंजाब की जनता ने कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है वही जनता उसे कुर्सी से उतारेगी।