Friday, 31 July 2015

Sukhminderpal Singh Grewal hails Punjab Police.



Ludhiana (Sahnewal) 31 July 2015 :
National BJP Leader from Punjab Sukhminderpal Singh Grewal hailed the Punjab Police operation in Dinanagar killing all the three militants. Talking with the media persons here today Grewal questioned the logic behind the suggestions that Army should have been involved in the operation at Dinanagar, Punjab. He said that he surprised over so much fuss in certain quarters for not involving the Army in the operation when the Punjab Police were perfectly competent to do the job which they did so well with great confidence and courage and sacrificed precious lives in the process. Grewal said that the way the Punjab Police personnel, commandos and SWAT carried out the operation, they had not only boosted the moral of the police across the Punjab State, but also reaffirmed people’s faith and confidence in their capacity and competence. Grewal said that there are five commando battalions in our Punjab Police besides the specially-trained SWAT personnel.

Gurdaspur attack shows failure of Punjab Police Intelligence wing Chief - Grewal

Ludhiana: 29 July 2015
National BJP leader from Punjab Sukhminderpal Singh Grewal said Gurdaspur terror attacks shows complete failure of Punjab Police Intelligence Wing Chief. Talking with the media persons here Grewal praised the Punjab Police Force for showing immense courage and bravery in tackling this tough situation. Grewal strongly condemned the terror attacks which were first in twenty two years , happened in Dinanagar district of Gurdaspur in Punjab. He urged all political parties to take a united stand against such act of Terrorism and called this a time of serious introspection as where it all went wrong? Grewal said the same Modus operandi was followed which was seen in our adjoining state of Jammu, in that incident district Hiranagar was the target  but modus operandi was very indentical as it took place in broad daylight and a car was stolen ultimately shots were fired before the terrorist took the local police station under there control. Grewal questioned " How is it possible that Punjab state intelligence wing chief didn't had a clue ?", "How come a few terrorists enter Punjab, steal a car and capture a police station?". He said the Punjab Police Intelligence chief should come out and take responsibility of the casualties and the situation which have arisen because of his inability to provide input to the government. He has failed completely in doing justice with his designation.
Grewal feels sad on the demise of the policemen who lost there life while fighting with terrorist. He said there family members of Shaheed policemen should be reinstated in there place and compensation should be given to there family.
Grewal praised the Media of Punjab who have sent there finest reporters to the Dinanagar and are reporting while putting there lives in danger.
Grewal praised the locals of Dinanagar who showed great presence of mind and reported  to the nearest police authorities and prevented a major Terrorist attack when they saw some Bombs laid on Railway track.

Monday, 27 July 2015

पंजाब में आंतकी हमले के लिए पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग प्रमुख जिम्मेवार : ग्रेवाल (पंजाब पुलिस के साहसी जवानों को सलाम)


लुधियाना, 27 जुलाई 2015
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमलों के लिए पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की असफलता को जिम्मेदार ठहराते हुए आंतकवाद से मुकाबला करने के लिए पंजाब पुलिस के जवानों के साहस व बहादुरी की प्रंशसा करते हुए शहीद हुए पुलिस जवानों को सलाम किया।  ग्रेवाल ने पंजाब की धरती पर करीब 20-22 वर्ष बाद हुए आंतकी हमले की निंदा करते हुए सभी राजनितिक दलों को एक मंच पर आकर आंतकवाद रका मुकाबला करने की रणनिति तैयार करने का आहवान करते हुए कहा कि इस मामले में राजनितिक खेल खेलने की बजाए देश की एकता व अंखडता के लिए एकजुट होकर आत्म निरिक्षण करने का है। उन्होने राज्य के खुफिया विभाग प्रमुख से सवाल किया कि कैसे पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की नाक के नीचे आंतकवादी सरेआम गोलियों की बरसात करते हुए बारुद व हथियार के लेकर पंजाब की सीमा में प्रवेश करके आंतक का नंगा नाच करते हुए एक थाने के भीतर घुस गए। और राज्य का खुफिया विभाग कुंभकरणी नींद सोता रहा। उन्होने जम्मू कश्मीर के आंतकियों की इस घटना में शमूलियत की शंका व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के खुफिया विभाग ने जम्मू के कठुआ जिले में कुछ माह पूर्व हुई वारदात से कोई सबक नहीं सीखा। परिणाम स्वरुप आज के आंतकी हमला उसी तर्ज पर हो गया जिसमें देश ने अपने वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों को खो दिया। ग्रेवाल ने आंतकी हमला रोकने में असफल रहे पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के प्रमुख सार्वजनिक तौर पर अपनी असफलता के लिए पंजाब की जनता के क्षमा याचना करके अपने पद से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दें। उन्होने दीनानगर के नागरिकों के साहस की प्रंशसा करते हुए रेलवे ट्रैक पर बम रखे होने का पर्दाफाश करके बड़े हादसे को टालने में अहम भूमिका अदा की। आंतकी हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों व नागरिकों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि संबधित परिवारों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएं। उन्होने जहां पर शहीदों के साहस की सराहना की वहीं मीडिया की तरफ से जान जोखिम में डालकर की जा रही कवरेज की भी प्रंशसा की।

Gurdaspur attack - Punjab terror attacks shows failure of Punjab Police Intelligence wing Chief - Grewal


Ludhiana: 27 July 2015 ( Bhamian Kalan)
National BJP leader from Punjab Sukhminderpal Singh Grewal said today Punjab terror attacks shows complete failure of Punjab Police Intelligence Wing Chief. Talking with the media persons here Grewal praised the Punjab Police Force for showing immense courage and bravery in tackling this tough situation. Grewal strongly condemned the terror attacks which were first in twenty two years , happened in Dinanagar district of Gurdaspur in Punjab. He urged all political parties to take a united stand against such act of Terrorism and called this a time of serious introspection as where it all went wrong? Grewal said the same Modus operandi was followed which was seen in our adjoining state of Jammu, in that incident district Hiranagar was the target  but modus operandi was very indentical as it took place in broad daylight and a car was stolen ultimately shots were fired before the terrorist took the local police station under there control. Grewal questioned " How is it possible that Punjab state intelligence wing chief didn't had a clue ?", "How come a few terrorists enter Punjab, steal a car and capture a police station?". He said the Punjab Police Intelligence chief should come out and take responsibility of the casualties and the situation which have arisen because of his inability to provide input to the government. He has failed completely in doing justice with his designation.
Grewal praised the locals of Dinanagar who showed great presence of mind and reported  to the nearest police authorities and prevented a major Terrorist attack when they saw some Bombs laid on Railway track.
Grewal feels sad on the demise of the policemen who lost there life while fighting with terrorist. He said there family members of Shaheed policemen should be reinstated in there place and compensation should be given to there family.
Grewal praised the Media of Punjab who have sent there finest reporters to the Dinanagar and are reporting while putting there lives in danger.

पंजाब के भले के लिए लुधियाना से अमृतसर तक सफल हुई अरदास यात्रा.


माफिया मुक्त पंजाब के लिए हर दवा बेअसर होने पर ग्रेवाल ने लिया अरदास व प्रार्थना का सहारा
लुधियाना, जांलधर, अमृतसर।  पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना के एक छोटे से गांव भूखड़ी कलां में किसान परिवार में जन्म लेकर पंजाब की धरती के लिए कुछ कर दिखाने के जज्बा रखने वाले सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने दृढ़ निश्चय के साथ गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जनमानस की सम्सयाओं के सामधान के लिए जूझते हुए कड़ी लगन व मेहनत से खुद को स्थापित करके भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पद पर पंहुचने के बाद भी अपनी मातृ भूमि पंजाब के दर्द को नहीं भूले। पंजाब में बहते नशे रूपी छठे दरिया, रेत माफिया, भू माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया और केबल माफिया की तरफ से पंजाब की धरती को दिए गहरे जख्मों के दर्द से कराह रही पंजाब की धरती के जख्मों पर मरहम लगाने के प्रयास आरम्भ करके राज्य को हर तरह के माफिया से मुक्ति के लिए वर्ष 2009 में संकल्प किया। जब उनके संकल्प में राजनितिक मजबूरियों के चलते बाधाए खड़ी हुई और उपरोक्त कुरितियों से छुटकारे के लिए हर दवा बेअसर होती देखी तो दृढ़ निश्चय वाले ग्रेवाल ने अपनी मातृ भूमि पंजाब के जख्मों के दर्द को कम करने के लिए दवा की बजाए दुआ का सहारा लेकर लुधियाना से श्री अमृतसर तक सैंकड़ों सर्मथकों सहित पंजाब की भलाई के लिए अरदास यात्रा आरम्भ करके श्री हरिमंदिर साहिब में अकालपुरुख वाहेगुरु के समक्ष अरदास, दुर्गयाणा मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ में प्रार्थना करके पंजाब की धरती को माफिया मुक्त करने का निर्णय किया। आखिर 19 जुलाई को लुधियाना से अमृतसर तक ग्रेवाल के नेतृत्व में अरदास यात्रा आरम्भ हुई तो अरदास यात्रा में उम्मीद से ज्यादा उमड़ी हजारों पंजाब हितैषियों की भीड़ व बीच रास्ते सैकड़ों स्थलों पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की तरफ से राजनीतिक भेदभाव भुला कर अरदास यात्रा के स्वागत ने पंजाब के सियासी क्षेत्रों में हलचल पैदा कर दी है। हरे भरे पंजाब के लिए अरदास यात्रा के स्वप्नसाज सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल यात्रा में शामिल हजारों समर्थकों व स्वागत के लिए राजनीतिक नेताओं की उमड़ी भीड़ को देख कर खुद हैरान थे कि पंजाब की जनता पंजाब में फैले नशे की दरिया, रेत माफिया, भू माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया और केबल माफिया से छुटकारे के लिए के लिए कितनी बेचैन है। बीच रास्ते जहां पर अरदास यात्रा का सैकड़ों स्थलों पर स्वागत हुआ। वहीं हरिमंदिर साहिब में यात्रा पहुंचने पर पहले से ही ढाडी जत्थे की तरफ से नशे के खिलाफ ढाडी वारें पेश की जा रही थीं। अरदास यात्रा में शामिल सैकड़ों पंजाब हितैषियों का काफिला श्री हरिमंदिर साहिब से अरदास करने के उपरांत दुर्गायाणा मंदिर की तरफ बढ़ा तो लोगो ने बीच ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का स्वागत करके सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से पंजाब को नशामुक्त, माफिया मुक्त एवं हरा-भरा बनाने के स्वप्न को साकार करने का संकल्प करते हुए यात्रा में शामिल होकर दुर्गयाणा मंदिर में भगवान के समक्ष पंजाब को खुशहाल एवं समृद्घ बनाने की प्रार्थना की। दुर्गयाना मंदिर से काफिला भगवान वाल्मीकि तीर्थ की तरफ रवाना हुआ । बीच रास्ते अनेक स्थलों लंगर प्रसाद की व्यवस्था करके सर्मथकों ने अरदास यात्रा की कामयाबी पर शुभकमनाएं देते हुए सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से चलाए जा रहे अभियान में उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया। यात्रा के अंतिम पड़ाव में भगवान बाल्मीकि तीर्थ के महंत ने सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल व सर्मथकों की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में प्रार्थना करके पंजाब की खुशहाली लौटाने के लिए निवेदन किया। सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने महंत जी से आशीर्वाद लेकर अरदास यात्रा को लुधियाना के लिए रवाना किया। लुधियाना के लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा के समीप यात्रियों ने अरदास यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर अकाल पुरख वाहेगुरु, और भगवान का कोटिन-कोट धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास करने की शक्ति मांगी। इस अवसर पर ग्रेवाल समर्थकों ने भरोसा दिलाया कि इस बार सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने अरदास यात्रा का प्रबंध करेक उन्हें पंजाब की खुशहाली के लिए अरदास करने का मौका दिया है। भविष्य में हर समर्थक ऐसे अभियानों को अपने बलबूते सफल बनाएगा।

Sunday, 19 July 2015

19 जुलाई को लुधियाना से आरम्भ हुई यात्रा हरिमंदिर साहिब में अरदास, दुर्गयाना मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ में प्रार्थना के साथ होगी संपन : सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल


लुधियाना :
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हिन्दू-सिखों के बीच डाली जा रही दरारों के चलते पंजाब में हिन्दू-सिख एकता बरकरार रखने, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, केबल, ट्रांस्पोर्ट व रेत माफिया से मुक्ति व हरे-भरे पंजाब के लिए अरदास यात्रा 19 जुलाई, 2015 को लुधियाना के जालन्धर बाईपास चौंक से प्रात: 7.30 बजे आरंभ होगी। जालन्धर बाईपास से आरंभ हुई अरदास यात्रा लाडोवाल, फिल्लौर, गोराया, फगवाड़ा के रास्त जालन्धर स्थित सर्कट हाऊस होते हुए करतारपुर, ब्यास के रास्ते अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में सैंकड़ों लोगो की तरफ से सरबत के भले की अरदास, दुर्गयाणा मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ में प्रार्थना के सम्पन्न होगी। उपरोक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने स्थानीय बीआरएस नगर में यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक में उपस्थित जनसमूह को यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सेवा प्रभार सौंपने के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए दी। ग्रेवाल ने पंजाब में आसामाजिक तत्वों की तरफ से हिन्दू व सिखों के बीच नफरत पैदा करने, नशे की दलदल में धंसते जा रहे युवा वर्ग को बचाने, भ्रष्टाचार को मिटाने और राज्य में केबल माफिया, ट्रांस्पोर्ट माफिया व रेत माफिया से पंजाब को मुक्ति दिलाकर हरे-भरे पंजाब के लिए अरदास यात्रा में शामिल होकर देश व राज्य की तरक्की में योगदान देने का प्रयास करते हुए श्रीहरिमंदिर साहिब में अकाल पुरख वाहेगुरु के समक्ष अरदास और श्री दुर्गयाणा मंदिर में भगवान के समक्ष प्रार्थना करके पंजाब को उपरोक्त कुरीतियों से बचाने के प्रयास करें। इस अवसर पर हरचरण सिंह लाडी, कर्णदीप सिंह, सुरिन्द्र सिंह, मोटू सिंह, किरनप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, सुदर्शन सिंह, अमरीक सिंह, दीप सिंह, रमनदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पुरी, भूपिन्द्र सिंह बैंस, विजय शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।