लुधियाना :
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हिन्दू-सिखों के बीच डाली जा रही दरारों के चलते पंजाब में हिन्दू-सिख एकता बरकरार रखने, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, केबल, ट्रांस्पोर्ट व रेत माफिया से मुक्ति व हरे-भरे पंजाब के लिए अरदास यात्रा 19 जुलाई, 2015 को लुधियाना के जालन्धर बाईपास चौंक से प्रात: 7.30 बजे आरंभ होगी। जालन्धर बाईपास से आरंभ हुई अरदास यात्रा लाडोवाल, फिल्लौर, गोराया, फगवाड़ा के रास्त जालन्धर स्थित सर्कट हाऊस होते हुए करतारपुर, ब्यास के रास्ते अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब में सैंकड़ों लोगो की तरफ से सरबत के भले की अरदास, दुर्गयाणा मंदिर व भगवान वाल्मीकि तीर्थ में प्रार्थना के सम्पन्न होगी। उपरोक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल ने स्थानीय बीआरएस नगर में यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक में उपस्थित जनसमूह को यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सेवा प्रभार सौंपने के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए दी। ग्रेवाल ने पंजाब में आसामाजिक तत्वों की तरफ से हिन्दू व सिखों के बीच नफरत पैदा करने, नशे की दलदल में धंसते जा रहे युवा वर्ग को बचाने, भ्रष्टाचार को मिटाने और राज्य में केबल माफिया, ट्रांस्पोर्ट माफिया व रेत माफिया से पंजाब को मुक्ति दिलाकर हरे-भरे पंजाब के लिए अरदास यात्रा में शामिल होकर देश व राज्य की तरक्की में योगदान देने का प्रयास करते हुए श्रीहरिमंदिर साहिब में अकाल पुरख वाहेगुरु के समक्ष अरदास और श्री दुर्गयाणा मंदिर में भगवान के समक्ष प्रार्थना करके पंजाब को उपरोक्त कुरीतियों से बचाने के प्रयास करें। इस अवसर पर हरचरण सिंह लाडी, कर्णदीप सिंह, सुरिन्द्र सिंह, मोटू सिंह, किरनप्रीत सिंह, पुनीत सिंह, सुदर्शन सिंह, अमरीक सिंह, दीप सिंह, रमनदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पुरी, भूपिन्द्र सिंह बैंस, विजय शर्मा सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment